आधुनिक हॉकी में आत्ममुग्धता के लिए जगह नहीं : रीड

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 08:09 PM (IST)

भुवनेश्वर : भारतीय पुरूष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने बुधवार को यहां कहा कि किसी भी बड़े खेल में आत्ममुग्धता के लिए कोई जगह नहीं होती है और किसी भी प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करना टीम की विशिष्ट पहचान होती है। रीड ने यह टिप्पणी एफआईएच सीरीज फाइनल्स के संदर्भ में की जिसमें भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि उसे कम रैंकिंग वाली टीमों का सामना करना है। 

रीड ने विश्व में 22वें नंबर के रूस के खिलाफ पूल ए के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मेरे हिसाब से किसी भी उच्च प्रदर्शन वाले खेल में आत्ममुग्धता कोई विकल्प नहीं है। मैं हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करने की कोशिश करता हूं भले ही वह कोई भी हो। वे आपके खिलाफ गोल कर सकते हैं और यहां रेफरल भी नहीं है।' भारत पांचवीं रैकिंग पर हैं और टूर्नामेंट में सबसे अधिक रैंकिंग वाली टीम हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News