WPL में शीर्ष क्रिकेटरों से सीखना चाहती हैं यह अमरीका की तेज गेंदबाज
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 03:34 PM (IST)

नई दिल्ली : अमरीका की तेज गेंदबाज तारा नौरिस एसोसिएट देश से शुरूआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में हिस्सा लेने वाली एकमात्र क्रिकेटर हैं और वह मुंबई में इस महीने के अंत में शुरू होने वाली इस टी20 प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से खेल के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिये उत्साहित हैं।
नौरिस ने पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने चार विकेट हासिल किए हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले महीने हुई नीलामी में 10 लाख रूपए में खरीदा था। फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में नौरिस ने कहा, ‘इसमें कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और भाग्यशाली हूं कि मुझे उनमें से कुछ के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा और उम्मीद करती हूं कि उनमें से कुछेक के साथ खेलूंगी भी। मैं ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करूंगी।'
उन्होंने कहा, ‘साथ ही मैं पहले कभी भारत नहीं आई हूं। मुझे यहां परिस्थितियों और मौसम के बारे में भी सीखने को मिलेगा।' नौरिस ने कहा कि वह डब्ल्यूपीएल में अपने प्रदर्शन से एसोसिएट देशों को गौरवान्वित करना चाहेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से सभी एसोसिएट देशों को गौरवान्वित करना चाहती हूं। मैं इन सभी खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कर रही हूं।'
उन्होंने कहा, 'काफी महिला खिलाड़ियों को ‘फंड' और सुविधाओं के लिए जूझना पड़ता है। मैं एसोसिएट देशों के लिए जागरूकता बढ़ाना चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि अगले साल ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे।' डब्ल्यूपीएल चार से 26 मार्च तक कराया जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरूआत पांच मार्च को ब्रैबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ करेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

यात्रियों के लिए खुशखबरी... पितृपक्ष मेले में रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Kaushambi News: मकान का छज्जा गिरने से 7 बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

राज्यपाल के काफिले में हादसा, पलटी दमकल विभाग की गाड़ी...फायरमैन का कान कटकर हुआ अलग