न्यूज़ीलैंड का यह मशहूर बल्लेबाज अजीबो गरीब तरीके से हुआ आउट, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 03:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर टॉम ब्लेंडल घरेलू क्रिकेट के दौरान अजीबो गरीब तरीके से आउट हुए हैं। ब्लेंडल घरेलू टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड के मैच में बॉल रोकने पर उन्हें आउट करार दिया। ओटागो टीम के खिलाफ ब्लेंडल शतकीय पारी खेल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

PunjabKesari

इस दौरान ओटागों टीम के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने गेंद फेंकी और गेंद को ब्लेंडल ने अपने बल्ले से खेला। लेकिन शॉट खेलने के बाद गेंद ने अधिक उछाल लिया और विकेट पर से टकराने लगी। गेंद को विकेट पर टकराने से पहले ही ब्लेंडल ने गेंद को पहले हाथ से रोका और फिर उसके बाद पैर मारकर दूर फेंकने की कोशिश की। ओटागों टीम के खिलाड़ियों ने इस पर अपील कर दी और उन्हें आउट करार दिया गया।

ब्लेंडल इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज नहीं हैं। उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव वॉ, इंग्लैंड के माइकल वॉन, ग्राहम गूच जैसे दिग्गज आउट हो चुके हैं। लेकिन न्यूज़ीलैंड के क्रिकेट इतिहास में यह पहला मामला है और ब्लेंडल आउट होने वाले पहले कीवी क्रिकेटर हैं।  

PunjabKesari

ब्लेंडल को आईसीसी के ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड नियम के तहत आउट दिया गया है। इस नियम में यदि कोई भी बल्लेबाज गेंद को अपने हाथ से या फिर जान बूझकर गेंद को विकेट में लगने से रोकता है तो उसे इस नियम के तहत आउट करार दिया जाता है। इस नियम को पहले हैंडलिंग दी बॉल कहा जाता था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News