तीसरे टेस्ट में इशांत के नाम दर्ज होगा यह रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनेंगे भारत के चौथे गेंदबाज

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 06:20 PM (IST)

अहमदाबाद : भारतीय टीम में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 100 टेस्ट खेलने भारत के 11वें खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। इशांत इंग्लैंड के खिलाफ सरदार पटेल स्टेडियम में बुधवार से होने वाले तीसरे टेस्ट में उतरने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे। इशांत ने सीरीज के दूसरे मैच में 300 विकेट पूरे कर लिए थे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह छठे भारतीय गेंदबाज बने थे।

दिल्ली के इशांत ने वर्ष 2007 में ढाका में बंगलादेश के खिलाफ अपना टेस्ट करियर राहुल द्रविड़ की कप्तानी में शुरू किया था। इशांत यदि अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में 24 फरवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट में उतरते हैं तो यह उनका 100वां टेस्ट मैच होगा और लीजेंड कपिल देव के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे भारतीय पेसर बनेंगे।

32 वर्षीय इशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में अपने ‘विकेटों' का तिहरा शतक पूरा किया था। इशांत के नाम 99 टेस्ट में 302 विकेट हैं। इस दौरान एक पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 74 रन देकर 7 विकेट है। उन्होंने 11 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। भारत की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134),अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरभ गांगुली (113), वीरेंदर सहवाग (103) और हरभजन सिंह (103) शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News