अगले साल के शुरू में भारत में होंगे तीन चैलेंजर टूर्नामेंट

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 08:04 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत में अगले साल के शुरू में चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे में तीन एटीपी 100 चैलेंजर प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने शनिवार को यह घोषणा की। एआईटीए ने अभी तक तिथियों के बारे में नहीं बताया है लेकिन माना जा रहा है इनका आयोजन भारतीय टीम के डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले के बाद फरवरी में किया जाएगा। 

एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर ने कहा,‘‘हमें अभी एटीपी से तिथियों की मंजूरी नहीं मिली है। पर हमें जल्द ही पता चल जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश भी लखनऊ में चैलेंजर की मेजबानी करना चाहता था लेकिन हमने सर्वसम्मति से फैसला किया कि बेंगलुरु एक प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News