शेन वाॅर्न का बड़ा बयान, कहा- बिना चुनौती दिए घुटने टेक देते हैं आजकल के गेंदबाज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 02:41 PM (IST)

मेलबर्न : क्रिकेट में बल्लेबाजों के बढ़ते दबाव के तर्क को खारिज करते हुए महान स्पिनर शेन वॉर्न ने मौजूदा गेंदबाजों में अपने कौशल को निखारने, नई पहल करने और चुनौती का डटकर सामना करने की इच्छाशक्ति के अभाव पर निराशा जताई। मौजूदा दौर में टीमें टी20 क्रिकेट में भी 200 रन का आंकड़ा पार कर रही है चूंकि बाउंड्री छोटी हो गई है और पहले 6 ओवर में क्षेत्ररक्षण की पाबंदियां रहती है। 

वार्न का हालांकि मानना है कि गेंदबाज ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं जिससे बल्लेबाजों को चुनौती दी जा सके। उन्होंने ट्वीट किया, ‘टी20 क्रिकेट में अधिकांश गेंदबाज आसानी से घुटने टेक रहे हैं। वे अपने कौशल को निखारने की कोशिश वैसी नहीं कर रहे हैं, जैसी बल्लेबाज करते हैं। हर किसी का एक खराब दिन होता है लेकिन गेंदबाजी का स्तर अच्छा नहीं है।' 

उन्होंने कहा, ‘क्या तेज गेंदबाज हर रोज 30-40 यॉर्कर का अभ्यास कर रहे हैं या खेल विज्ञान उन्हें इसकी अनुमति नहीं देता।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News