उदयन माने, ज्योति रंधावा सहित शीर्ष गोल्फर भाग लेंगे जे एंड के ओपन में

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 05:32 PM (IST)

श्रीनगर : ओलिम्पिक में भाग लेने वाले उदयन माने और एशियाई टूर के पूर्व विजेता ज्योति रंधावा और राशिद खान सहित देश के चोटी के गोल्फर जे एंड के ओपन गोल्फ प्रतियोगिता में भाग लेंगे। टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि 40 लाख रुपए है और इसका आयोजन भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) और जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग मिलकर कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स में खेली जाएगी। प्रो एम प्रतियोगिता 19 सितंबर से होगी।
टूर्नामेंट में 125 गोल्फर भाग लेंगे जिनमें 119 पेशेवर और छह एमेच्योर गोल्फर हैं। माने, रंधावा और राशिद के अलावा जो गोल्फर इसमें हिस्सा लेंगे उनमें करणदीप कोचर, खालिन जोशी, विराज मदप्पा, एस चिक्कारंगप्पा, अमन राज, क्षितिज नवीन कौल और मनु गंडास भी शामिल हैं। टूर्नामेंट में बांग्लादेश के मोहम्म्द जमाल हुसैन और बादल हुसैन भी भाग लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News