कोविड-19 के कारण देर से एहतियात के साथ शुरू हुआ टूर डी फ्रांस

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 02:50 PM (IST)

नाइस (फ्रांस) : दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिस्पर्धी साइकिल रेस में से एक टूर डी फ्रांस कोविड-19 के कारण विलंब से लेकिन स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ शनिवार को यहां 176 राइडर्स के साथ शुरू हुआ। आयोजकों के लिए हालांकि इन 176 खिलाड़ियों को तीन सप्ताह तक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रखना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि देश में कोरोना वायरस के मामलों अभी नियंत्रित नहीं हुए है।

खिलाड़ी यहां मास्क लगा कर पहुंचे और रेस शुरू होने से पहले उन्होंने चेहरे से मास्क हटाया। बारिश और कड़ाके की ठंड ने परिस्थितियों और और कठिन बना दिया। नार्वे के एलेक्जेंडर क्रिस्टॉफ ने आखिरी क्षणों में शानदार प्रदर्शन कर रेस के 117वे सत्र के पहले चरण को अपने नाम किया। पहले चरण की 156 किलोमीटर की इस रेस में जीत के साथ ही वह 2020 सत्र के पहली पीली जर्सी के हकदार बने।

महामारी के कारण प्रशंसकों को खिलाड़ियों से दूर रहने की हिदायत दी गयी है। सरकार ने लोगों से टेलीविजन पर रेस का लुत्फ उठाने की सलाह दी है जिससे रेस से पहले होने वाला उत्सव का माहौल देखने को नहीं मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News