IPL 2022 : ट्रेंट बोल्ट की दो-टूक, यह भारतीय बल्लेबाज के आगे मेरी बस नहीं चलती
punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 04:16 PM (IST)
खेल डैस्क : मुंबई इंडियंस से राजस्थान रॉयल्स में आए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल के नए सीजन में अपनी गेंद के साथ धमाल मचाने में लगे हुए हैं। यह बोल्ट ही है जिनके कारण राजस्थान की गेंदबाज इतनी मजबूत हुई है कि यह फ्रेंचाइजी अंक तालिका में टॉप 3 में बनी हुई है। इसी बीच बोल्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान एक ऐसी भारतीय बल्लेबाज का नाम लिया है जिनके खिलाफ उनका बस नहीं चलता। बोल्ट का साफ कहना है कि अब तक नेट सेशन की अगर बात करूं तो मुझे करुण नायर शानदार तरीके से खेल रहे हैं।
आईपीएल के 70 मैचों में 84 विकेट लेने वाले बोल्ट से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उन्हें कौन-सा भारतीय बल्लेबाज शानदार तरीके से खेलता है। इसके जवाब में बोल्ट ने करुण नायर का नाम लिया। बोल्ट बोले- मैंने करुण नायर को मैच में गेंदबाजी नहीं की है लेकिन नेट्स में मेरी बॉलिंग के खिलाफ वो काफी शानदार तरीके से खेलते हैं। वो मेरी गेंद को अच्छी तरह से रीड करते हैं, इसलिए मैं यही कहूंगा कि करुण नायर मुझे सबसे बेहतरीन तरीके से खेलते हैं।