U19 Asia Cup : इमरान ताहिर बन रहे थे युवराज, पैर मुड़ा, फिर कमर पर बैठ चले गए बाहर

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 08:32 PM (IST)

खेल डैस्क : अंडर 19 एशिया कप के तहत बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नेपाल के क्रिकेटर युवराज का विकेट लेने के बाद अतिउत्साह के साथ मनाया गया सेलिब्रेशन उन्हीं पर भारी पड़ गया। मैच में नेपाल टीम ने पहले खेलते हुए 45.4 ओवर में 141 रन ही बनाए थे। बांग्लादेश एक समय 91 रन पर 1 विकेट गंवाकर खेल रही थी तभी नेपाली स्पिनर युवराज खत्री ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश के क्रिकेटरों की धड़कनें बढ़ा दी। इसी दौरान युवराज के साथ हादसा हो गया।


हुआ यूं कि बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद फरीद को 13 रन पर बोल्ड करने के बाद युवराज ने सबसे पहले शू सेलिब्रेशन मनाया जोकि अक्सर दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी मनाते दिखते हैं। मैच की अगली गेंद पर जब युवराज ने मोहम्मद रिजान को पगबाधा आऊट किया तो वह दक्षिण अफ्रीका के ही इमरान ताहिर की तरह भागने लगे। भागते हुए अचानक उनका पैर मुड़ गया जिससे वह जमीन पर गिर गए। साथी क्रिकेटर ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन युवराज टस से मस नहीं हुए। आखिरकार साथी ने उन्हें कमर पर बिठाकर बाहर ले गए। देखें वीडियो-

 

ऐसा रहा मुकाबला
नेपाल की शुरूआत खराब रही। मयन यादव 4, अर्जुन 0, नरेन 4 तो संतोष यादव 7 ही रन बना पाए। आकाश त्रिपाठी ने 77 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 43 तो उत्तम मगर ने 69 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। अभिषेक तिवारी ने 35 गेंदों पर 29 रन बनाकर स्कोर 141 तक पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए अल फहाद, इकबाल हुसैन और मोहम्मद रिजान ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में जवाद अबरार ने 65 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59 तो मोहम्मद अजीजुल ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। युवराज खत्री ने जरूर 6 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए लेकिन वह बांग्लदेश को पांच विकेट से जीतने से रोक नहीं पाए।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश अंडर 19 :
जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी एलन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तामिन (कप्तान), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद रिज़ान होसन, अल फहद, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), मोहम्मद रफी, उज्जमान रफी, एमडी इकबाल हुसैन एम्मन, साद इस्लाम रजिन
नेपाल अंडर19 : आकाश त्रिपाठी, मयन यादव, अर्जुन कुमल, संतोष यादव, रोशन बिश्वकर्मा, उत्तम थापा मगर (विकेटकीपर), नरेन सऊद, युवराज खत्री, हेमंत धामी (कप्तान), नरेन भट्टा, अभिषेक तिवारी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News