U19 Asia Cup : कप्तान मोहम्मद अमान ने ठोका तेजतर्रार शतक, बड़ी मार्मिक है इनकी स्टोरी

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 07:25 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान से अंडर 19 एशिया कप का पहला मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय टीम ने लीग स्टेज में जापान को 211 रन से हरा दिया है। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 339 रन बनाए थे जिसमें कप्तान मोहम्मद अमान का बड़ा शतक भी शामिल था। अमान पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43 गेंदों पर 16 रन ही बना पाए थे। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 43 रन से गंवा दिया था। लेकिन जापान के खिलाफ अमान लय में नजर आए। उन्होंने 118 गेंदों पर 122 रन बनाए। 

 

U19 Asia Cup, Mohammad Aman, India U19 vs Japan U19, cricket news, Sports, U19 एशिया कप, मोहम्मद अमान, भारत U19 बनाम जापान U19, क्रिकेट समाचार, खेल

 

क्या है मोहम्मद अमान की स्टोरी
2014 से क्रिकेट खेल रहे अमान ने एक इंटरव्यू में अपनी कहानी बताई थी। उन्होंने कहा- मेरे पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे, लेकिन 2019 में उनका एक्सीडेंट हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चोट के कारण उनकी नौकरी चली गई। पिछले साल उनका निधन हो गया। उससे पहले मेरी मां का 2020 में कोरोना के कारण निधन हो गया था। मैं इन दो झटकों से टूट गया था। मेरे माता-पिता के निधन के बाद मैंने क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोचा, लेकिन सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मेरा समर्थन किया और हर संभव मदद की। इसीलिए मैं आज इस मुकाम तक पहुंच सका। मेरे पास नौकरी नहीं थी। मैं क्रिकेट खेलकर पैसे कमाता था। इसीसे मुझे अपने दो छोटे भाइयों और एक बहन की देखभाल करने में मदद मिली। पिछले साल, मैं स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा था, जिससे मेरी वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ।

 

 


ऐसा रहा मुकाबला 
टीम इंडिया को आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने तेजतर्रार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। वैभव ने 23 गेंदों पर 23 रन बनाए। तीसरे पर आए आंद्रे सिद्धार्थ ने 35 रनों का योगदान दिया। आयुष शानदार रहे। उन्होंने 29 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। मध्यक्रम में आए कप्तान मोहम्मद अमान ने एक कोना संभाला और 118 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 122 रन बनाए। कार्तिकेय ने उनका भरपूर साथ दिया और 49 गेंदों पर 57 रन बनाए। अंत में हार्दिक राज ने 12 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर स्कोर 339 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी जापान की टीम अच्छी शुरूआत के बावजूद 128 रन ही बना पाई। चेतन शर्मा, हार्दिक राज और कार्तिकेय ने 2-2 विकेट लिए।


 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
जापान अंडर-19 :
आदित्य फड़के, निहार परमार, कोजी हार्डग्रेव अबे (कप्तान), काजुमा काटो-स्टैफोर्ड, चार्ल्स हिंज, ह्यूगो केली, टिमोथी मूर, किफर यामामोटो-लेक, डैनियल पैंकहर्स्ट (विकेटकीपर), आरव तिवारी, मैक्स योनेकावा लिन।
भारत अंडर-19 : आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), निखिल कुमार, केपी कार्तिकेय, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News