U19 Asia Cup : शारजहा में चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, 6 छक्के मारकर दिलाई टीम इंडिया को जीत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 05:13 PM (IST)

खेल डैस्क : अंडर-19 एशिया कप के तहत शारजहा क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाजों वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के तेजतर्रार शतकों की बदौलत 10 विकेट से जीत हासिल कर ली है। आईपीएल में युवा करोड़पति बने सूर्यवंशी इस बार लय में नजर आए। यूएई की टीम जब पहले खेलते हुए 137 रन बनाकर आऊट हो गई तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। आयुष म्हात्रे ने 51 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 46 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। भारत की यह एशिया कप में लगातार दूसरी जीत है। वह पहला मुकाबला पाकिस्तान से गंवा चुकी है।

 

संयुक्त अरब अमीरात अंडर-19 : 137-10 (44 ओवर)
भारतीय गेंदबाजों युधाजीत गुहा और चेतन शर्मा के आगे यूएई की शुरूआत धीमी ही रही। आर्यन 9 तो यायिन राय पहली गेंद पर ही आऊट हो गए। अक्षर राय ने 52 गेंदों पर  26 रनों का योगदान दिया। डिसूजा ने 28 गेंदों पर 17 तो रयान खान ने 48 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर स्कोर 100 पार पहुंचाया। आगे सूरी ने 46 गेंदों पर 18, अयुबी ने 9, हर्ष देसाई ने 7 रन बनाकर स्कोर 137 तक पहुंचाया। भारत के लिए युधाजीत ने 15 रन देकर 3, चेतन शर्मा ने 27 रन देकर 2 तो हार्दिक राज ने 28 रन देकर 2 विकेट लीं।
 


भारत अंडर 19 : 143-0 (16.1 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीमों को दोनों ओपनर्स का बाखूबी सहारा मिला। यूएई के आयान अफजल खान और अली असगर ने उन्हें आऊट करने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। दोनों बल्लेबाजों ने 9 की रन रेट से रन बनाने जारी रखे। पिछले मुकाबले में फिफ्टी लगाने वाले आयुष म्हात्रे एक बार फिर से 51 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाने में सफल रहे। वहीं, वैभव ने 46 गेंदों पर 6 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए और 17वें ओवर में टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत दिला दी।


 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
संयुक्त अरब अमीरात अंडर 19 :
अक्षत राय, आर्यन सक्सेना, यायिन राय, एथन डिसूजा, मुहम्मद रेयान खान, अयान अफजल खान (कप्तान), नूरुल्लाह अयोबी, मुदित अग्रवाल (विकेटकीपर), उदीश सूरी, हर्ष देसाई, अली असगर शम्स
भारत अंडर 19 : आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News