पाकिस्तान क्रिकेट टीम में Umar Gul तेज गेंदबाजी और सइद अजमल स्पिन कोच बने
punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 09:06 PM (IST)
कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुरुष राष्ट्रीय टीम के लिए उमर गुल को तेज गेंदबाजी और सईद अजमल को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गुल पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कोचिंग की भूमिका से जुड़े रहे हैं।
गुल ने पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट (34.06 की औसत से 163 विकेट), 130 वनडे (29.34 की औसत से 179 रन) और 60 टी20आई (16.97 की औसत से 85 विकेट) खेले हैं। वह पीएसएल 2021 में क़्वेटा ग्लैडिएटर्स के कोच रहे और वह वर्ष 2022 में अफगानिस्तान के भी गेंदबाजी कोच थे। वह अफगानिस्तान के खिलाफ हुई तीन मैच की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच रहे है। इसके अलावा इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिफाल घरेलु हुई सीरीज में भी गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई थी।
गुल ने कहा कि मैं पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी कोच बनकर खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं। मेरे पास पुरुष टीम के साथ काम करने का पिछला अनुभव भी है। मैं अपने अनुभव से पाकिस्तान की गेंदबाज़ी को आगे ले जाने का प्रयास करूंगा।
अजमल पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज़ी कोच रह चुके हैं और उन्होंने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट (28.10 की औसत से 178 विकेट), 184 वनडे (22.72 की औसत से 184 विकेट) और 64 टी-20 (17.83 की औसत से 85 विकेट) खेले हैं। उन्होंने 447 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के बाद 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाज़ी में सुधार के लिए उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है कि मेरा करियर और कोचिंग अनुभव स्पिन गेंदबाजी को सुधारने में मदद करेगा।
दोनों पूर्व क्रिकेटर 14 दिसंबर से सात जनवरी तक होने वाली पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से शुरुआत करेंगे और इसके बाद अगले साल 12 से 21 जनवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में भी दिखेंगे। वनडे विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान का पूरा कोचिंग सदस्यों बदला गया है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है, जबकि मोहम्मद हफीज को टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वह आगामी दो सीरीज में पाकिस्तान के मुख्य कोच भी रहेंगे।