उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर मांगी माफी, वीडियो आया सामने

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 05:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : एक समय रिलेशनशिप में रहे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बीच कुछ दिनों पहले कहा सुनी हुई जिसे के लेकर सोशल मीडिया पर भी दोनों सुर्खियों में रहे। लेकिन लगता है कि उर्वशी इस कोंट्रोवर्सी को आगे ना बढ़ाते हुए यही पर इसका अंत करना चाहती हैं और हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने पंत से माफी मांगी है। 

उर्वशी से पूछा गया कि आरपी (ऋषभ पंत) के लिए कोई मैसेज हैं, आप थोड़ा सा घुमा रहे इसलिए मैं आपसे सीधे पूछता हूं? इस पर उर्वशी ने कहा, सीधी बात नो बकवास, इसलिए मैं कोई बकवास नहीं करूंगी। उर्वशी ने आगे कहा कि कुछ भी कहने को नहीं है, सॉरी, मुझे माफ कर दो। इसी के साथ ही वह कैमरे पर दोनों हाथ जोड़ते हुए भी नजर आई।  

 

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

गौर हो कि बीते दिनों ऊर्वशी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि मिस्टर आर.पी. उनसे मिलने दिल्ली के होटल में आए थे। उन्होंने उनका 10 घंटे इंतजार किया और 17 बार कॉल भी की। ऊर्वशी ने इस दौरान पंत और उनके बीच हुए विवाद के लिए मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया था। पंत ने इसके बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था- यह हास्यास्पद है कि कैसे लोग सिर्फ पॉपुलेरिटी और सुर्खियों में बने रहने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोल लेते हैं। दुखद है कि कुछ लोग कैसे नाम और प्रसिद्धि के कितने प्यासे होते हैं। भगवान उनका भला करे। पंत ने पोस्ट में हैशटैग के साथ लिखा- मेरा पीछा छोड़ दो बहन, झूठ की भी लिमिट होती है। 

इसके बाद उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, 'छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं बदनाम होने के लिए यंग किडो डार्लिंग्स तेरे लिए, रक्षाबंधन मुबारक हो, आरपी, छोटू भैया। इसी के साथ ही उन्होंने साइलेंट गर्ल का एडवांटेज ना ले वाला हैशटैग भी इस्तेमाल किया। हालांकि इसके बाद पंत ने कोई जवाब नहीं दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News