US Open 2023 : अलेक्जेंडर ज्वेरेव पर नस्लीय टिप्पणी, अधेड़ व्यक्ति मैदान से बाहर भेजा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 06:34 PM (IST)

खेल डैस्क : यूएस ओपन (US Open) में अलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) और जननिक सिनर के बीच 16वें राउंड के मुकाबले के दौरान कथित नस्लीय टिप्पणी का मामला सामने आया है। यह जोड़ी न्यूयॉर्क में एक रोमांचक मुकाबला खेल रही थी। तभी जर्मन के नंबर 12 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने अंपायर से दर्शक दीर्घा से आई एक टिप्पणी के बारे में शिकायत की। जांच हुई तो ब्रिटिश टेनिस अधिकारी जेम्स केओथावोंग ने पाया कि ज्वेरेव को एक प्रशंसक ने हिटलर संबंधी वाक्यांश कहा था। उन्होंने कहा कि यह अस्वीकार्य है। 

घटना के वक्त भी अंपायर ने दर्शक दीर्घा की ओर कुर्सी घुमाकर अपराधी को अपनी बात स्वीकार करने के लिए कहा, लेकिन वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद केओथावोंग ने पूरी भीड़ को खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिए कहा। इसके बाद मैच फिर से शुरू हो गया, लेकिन कुछ ही देर बाद कैमरे वापस स्टैंड की ओर आ गए जब सुरक्षा गार्ड एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से बात करते दिखे। गार्ड बाद में उस व्यक्ति को मैदान से बाहर ले गए। अभी स्पष्ट नहीं है कि मैदान से बाहर किया गया व्यक्ति वहीं था जिसने अपशब्द कहे या फिर कोई और। लेकिन घटना की पूरी चर्चा होती रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News