आयरलैंड की मेजबानी करेगी अमरीकी क्रिकेट टीम
punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 11:02 AM (IST)

डबलिन : अमरीका दिसंबर में पहली बार शीर्ष स्तर की क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा जब आयरलैंड की टीम टी20 और एकदिवसीय सीरीज के लिए देश का दौरा करेगी।
अमरीका और आयरलैंड के बीच 22 दिसंबर से फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में दो टी20 और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होगी। इनमें से तीन मुकाबले दिन-रात्रि के होंगे।
आयरलैंड की टीम इसके बाद 31 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए कैरेबिया रवाना होगी।