उथप्पा और दुबे ने बेंगलुरु के खिलाफ की छक्कों की बारिश, बना दिए ये बड़े रिकॉर्ड्स
punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 10:23 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में दर्शकों को चेन्नई के दो शानदार बल्लेबाजों द्वारा लाजवाब शॉट्स देखने को मिले। इस मैच में रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने बेंगलुरु के गेंदबाजों को इतना पीटा कि रिकॉर्ड छक्के लगाए दिए। चेन्नई की टीम ने इस मैच में बेंगलुरु के खिलाफ 17 छक्के जड़ दिए जोकि सबसे ज्यादा है।
इतना ही नहीं इस मैच में उथप्पा और दुबे की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी निभाई। यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं यह चेन्नई के लिए किसी भी विकेट लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं उथप्पा और दुबे की जोड़ी आईपीएल में तीसरी ऐसी जोड़ी बन गई जिसमें दोनों ही बल्लेबाजों ने 80 से अधिक स्कोर किया हो।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 215 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। चेन्नई ने 21वीं बार आईपीएल में 200 रन का स्कोर बनाया है। वह इस मामले में भी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गया है। चेन्नई की टीम बेंगलुरु के साथ 21 बार 200 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। देखें सभी रिकॉर्ड -
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
181* : शेन वाटसन-फाफ डुप्लेसिस बनाम पंजाब किंग्स (2020)
165 : रॉबिन उथप्पा-दुबे बनाम आरसीबी (2022)*
159 : माइक हसी-मुरली विजय बनाम आरसीबी (2011)
आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के
17 बनाम आरसीबी, बैंगलुरु, 2018
17 बनाम आरआर, चेन्नई, 2010
17 बनाम आरसीबी, मुंबई, 2022*
आईपीएल में एक ही टीम के दो बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए 80+ स्कोर
एबी डीविलियर्स 129*, कोहली 109 बनाम गुजरात लायंस, 2016
बेयरस्टो 114*, वार्नर 100 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2019
दुबे 95*, उथप्पा 88 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2022