एललोब्रेगाट ओपन : प्रमुख खिलाड़ियों की आसान जीत , भारत की चारवी नें किया उलटफेर

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 10:48 PM (IST)

 

( निकलेश जैन ) स्पेन के सबसे मजबूत टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम रखने वाले एललोब्रेगाट ओपन शतरंज का पाँचवाँ संसकरण आज बार्सिलोना में आरंभ हो गए और पहले दिन अधिकतर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जीतने में सफल रहे । इस बार प्रतियोगिता की औसत रेटिंग 2286 है जो इंटरनेशनल नार्म हासिल करने के लिए एक आदर्श स्थिति का निर्माण करती है ।

PunjabKesari

वहीं इस बार वर्ग ए में 41 देशो के 118 खिलाड़ी यहाँ भाग ले रहे है जिनमें 6 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है । नहीं पहुंचे कार्तिक वेंकटरमन : भारत के ग्रांड मास्टर कार्तिक वेंकटरमन को प्रतियोगिता में टॉप सीड खिलाड़ी थे पर वह पहले दिन खेलने ही नहीं पहुंचे ऐसे में उनके विरोधी खिलाड़ी मेक्सिको के लुईस कार्लोस टोरेस को वॉक ओवर में पूरा अंक मिला ।

PunjabKesari

। दूसरे बोर्ड पर चिली के ग्रांड मास्टर क्रिस्टोबल हेनरिक नें स्पेन के फीडे मास्टर लियो वाजे लुईस को , तीसरे बोर्ड पर हंगरी के ग्रांड मास्टर एडम कोजाक नें स्वीडन के थियोडोर को , चौंथे बोर्ड पर जर्मनी के ग्रांड मास्टर मार्टिन क्रैमर नें स्पेन के एंटोनिओ मार्टिनेज को और पांचवें बोर्ड पर बुल्गारिया के ग्रांड मास्टर पेटकोव मोमचिल नें मलेशिया के फीडे मास्टर किम येव चान को पराजित करते हुए अपना अभियान शुरूआत किया । 

PunjabKesari

वहीं भारत की 10 वर्षीय बालिका खिलाड़ी चारवी ए नें टूर्नामेंट में बुल्गारिया के फीडे मास्टर वालेंतीन मिटेव को पराजित करते हुए बेहतरीन शुरुआत की ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News