वॉन ने कहा- भारतीय टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट को नीचा दिखाया, पीटरसन ने की बोलती बंद
punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 12:32 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाला 5वं टेस्ट मैच कोरोना वायरस के कारण रद्द हो गया है। क्योंकि भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई थी। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम और बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। वॉन ने कहा कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट को नीचा दिखाया है। इस पर इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने उनको करारा जवाब दिया है।
India have let English Cricket down !!! But England did let South African Cricket down !!!
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 10, 2021
दरअसल टेस्ट मैच से पहले ही भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। भारतीय टीम के सहयोगी फीजियो योगेश परमार कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस पर वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट को नीचा दिखाया है। पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को नीचे दिखाया है। इसे लेकर केविन पीटरसन ने भी ट्वीट करते हुए जवाब दिया।
England left the tour of SA for Covid scares & cost CSA plenty, so don’t go pointing fingers! 👀
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) September 10, 2021
पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इंग्लैंड ने कोरोना वायरस के डर से दक्षिण अफ्रीका का दौरा छोड़ दिया और जिसका खामियाजा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को उठाना पड़ा। तो इसलिए आप किसी पर उंगली नहीं उठा सकते हैं। वहीं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी इस पर ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
England were within their rights back then and so are India now. If anything India honoured their commitment and completed the Oval test despite entire coaching staff getting positive during the game. #ENGvsIND #perspective pic.twitter.com/F2LBQ8gDSA
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 10, 2021
वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इंग्लैंड के पास तब अधिकार थे और अब भारत के पास अधिकार है। कुछ भी हो भारत ने अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान किया और खेल के दौरान पूरे कोचिंग स्टाफ के सकारात्मक होने के बावजूद ओवल टेस्ट पूरा किया।