वेंकटेश अय्यर ने शतक लगाकर मनाया रजनीकांत के स्टाइल में जश्न, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 05:38 PM (IST)

खेल डैस्क : विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरा शतक लगाने वाले मध्य प्रदेश के ऑलराऊंडर वेंकटेश अय्यर ने रविवार को रजनीकांत के स्टाइल में जश्र मनाया। अय्यर के जश्र मनाते की वीडियो भी बीसीसीआई ने पोस्ट की है। खास बात यह है कि साऊथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत रविवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में क्रिकेटर ही नहीं बल्कि कई बड़े सेलिब्रिटी भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। बहरहाल अय्यर के सेलिब्रेशन मनाने की देखें वीडियो-

अय्यर ने ठोका तेजतर्रार शतक
बहरहाल, अय्यर ने राजकोट के मैदान पर मध्य प्रदेश की ओर से छठे नंबर पर खेलते हुए 113 गेंदों में 8 चौके और 10 छक्कों की मदद से 151 बनाए। इसके अलावा कप्तान आदित्य श्रीवास्तव के 70 रनों की बदौलत मध्य प्रदेश ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चंडीगढ़ की टीम की ओर से कप्तान मनन वोहरा ने 95 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। जबकि अंकित ने 119 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 119 रन बनाए। लेकिन इन दोनों के आऊट होने के बाद चंडीगढ़ के पुछल्ले बल्लेबाज लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाए और महज पांच रनों से मैच गंवा दिया। 

शिखर धवन का रास्ता किया मुश्किल
थोड़े ही दिन में बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा करनी है। उम्मीद है कि इसमें शिखर धवन की वापसी हो सकती है। हालांकि धवन का विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वहीं, रुतुराज गायकवाड़ की बात करें तो वह लगातार तीन मैचों में  शतक लगा चुके हैं। अब अय्यर ने भी दो शतक लगाकर अपना दावा मजबूत कर लिया है। अब देखना होगा कि सिलेक्टर्स धवन को ही टीम में बनाए रखते हैं या फिर रुतुराज या वेंकटेश को मौका देते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News