टी-20 विश्व कप से पहले Venkatesh Iyer का करिश्माई प्रदर्शन, अर्धशतक लगाकर चटकाए 6 विकेट
punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 08:25 PM (IST)

खेल डैस्क : टी-20 विश्व कप 2022 से पहले ही आईपीएल के सितारा क्रिकेटर ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाया है। मध्य प्रदेश बनाम राजस्थान के बीच खेले गए पहले ही मुकाबले में वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक जडऩे के बाद बॉलिंग करते हुए 6 विकेट भी ले लिए और अपनी टीम को 38 रनों से जीत दिला दी। अय्यर ने 31 गेंदों में 62 रन बनाए तो गेंदबाजी करते हुए महज 20 रन देते 6 विकेट लिए।
राजकोट के मैदान पर मध्य प्रदेश ने पहले खेलते हुए चंचल राठौर और कुलदीप की बदौलत अच्छी शुरूआत की थी। राठौर ने 34 गेंदों में 33 तो कुलदीप ने 28 गेंदों में 31 रन बनाए। मध्य प्रदेश के 9.2 ओवर में केवल 64 रन थे। इसके बाद अय्यर ने बल्ला चलाया और 31 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर स्कोर 173 तक पहुंचा दिया। अय्यर को शुभम शर्मा का बाखूबी साथ मिला जिन्होंने 19 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए।
जवाब में खेलने उतरी राजस्थान को यश कोठारी और कप्तान अशोक ने अच्छी शुरूआत दी थी। लेकिन पांचवें ओवर में अशोक का विकेट गिरते ही राजस्थान की पारी खडख़ड़ा गई। हालांकि बीच के ओवर में सलमान खान ने 34 गेंदों में 44 रन जरूर बनाए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला जिससे पूरी टीम 135 रन पर ऑल आऊट हो गई। राजस्थान को रोकने में वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन भूमिका निभाई।
अय्यर जिन्होंने अपने पहले दो ओवर में महज 7 रन देकर एक विकेट लिया था, ने अपने तीसरे ओवर में दो विकेट लिए। फिर चौथे ओवर में उन्होंने तीन विकेट लेकर उन्होंने राजस्थान से जीत छीन ली। अय्यर अपनी पारी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।