वॉर्नर की कप्तानी पर लगा प्रतिबंध हटाने के पक्ष में नहीं महान बल्लेबाज, कहा- बैन हटाने से क्या होगा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 12:26 PM (IST)

मेलबर्न : महान बल्लेबाज इयान चैपल का मानना है कि कप्तानी को लेकर डेविड वॉर्नर पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि अब कप्तानी की उनकी उम्र निकल चुकी है। चैपल ने कहा कि वॉर्नर को सही समय पर कप्तानी सौंपी गई होती तो वह अच्छे कप्तान होते। 

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगर वॉर्नर के कप्तानी करने पर लगा प्रतिबंध हटा भी देता है तो उससे क्या होगा। वॉर्नर को किसी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान तो बनाने नहीं जा रहे। उसकी उम्र निकल चुकी है।' उन्होंने कहा, ‘कप्तान युवा होना चाहिए ताकि मोर्चे से अगुवाई कर सके।' 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना है कि वॉर्नर यह प्रतिबंध इसलिए हटवाना चाहते हैं क्योंकि उनकी ख्वाहिश बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की कप्तानी करने की है। उन्होंने कहा, ‘डेविड बीबीएल टीम की कप्तानी करना चाहता है। वह सिडनी थंडर्स के लिए बहुत अच्छा कप्तान रहा है। इसलिए वह प्रतिबंध हटवाना चाहता होगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News