वियना मैराथन का विजेता गलत जूते पहनने के कारण अयोग्य घोषित

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 02:50 PM (IST)

वियना : इथोपिया के देरारा हुरिसा को रविवार को वियना मैराथन जीतने के कुछ देर गलत जूते पहनने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। 24 वर्षीय हुरिसा ने तीन सेकेंड के अंतर से दौड़ जीती लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि उनके जूतों का तलवा अधिकतम चार सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर मोटा था। आयोजकों ने कहा कि हुरिसा ने अन्य जूते पंजीकृत कराये थे जो कि दौड़ के नियमों के अनुसार थे लेकिन बाद में उन्होंने वे जूते पहने जो वह अभ्यास में उपयोग कर रहे थे। कीनिया के लियोनार्ड लैंगट को आखिर में विजेता घोषित किया गया। इथोपिया के बेतेस्फा गेटाहुन दूसरे और कीनिया एडविन कोसगेई तीसरे स्थान पर रहे। कीनिया की विबियन चेपकिरूइ ने महिलाओं की दौड़ जीती।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News