टीममेट के लिए वॉटर ब्वॉय बने Virat Kohli, मैदान में मस्ती करते की वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 05:16 PM (IST)

खेल डैस्क : एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में जब टीम इंडिया (Team india) बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेल रही थी तब भारतीय स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) की एक हरकत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में पहुंच गई है। ऐसे सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में वह बांग्लादेश के सामने हैं। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में पांच बदलाव किए गए हैं। 

 


बहरहाल, मुकाबले से रैस्ट मिलने के बाद विराट कोहली अपने अदाओं के कारण चर्चा में रहे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जब टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी तो मोहम्मद शमी ने शुरूआती ओवरों में ही बांग्लादेश को झटका दे दिया था। इस दौरान शॉर्ट ब्रेक में विराट कोहली वॉटर ब्वॉय बनकर मैदान में घुस आए। विराट जिस अंदाज के साथ मैदान पर आए उसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। देखें वीडियो-

 

 

बता दें कि इस मैच के लिए टीम इंडिया ने 5 क्रिकेटरों तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है, तिलक के लिए यह डैब्यू मुकाबला होगा। वहीं, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। जबकि बांग्लादेश ने अपनी एकादश में केवल एक बदलाव किया है और मुश्फिकुर रहीम की जगह तंजीम हसन को शामिल किया है।

Virat Kohli, Water Boy, Cricket news, Sports, Asia cup 2023, Asia cup, विराट कोहली, वॉटर बॉय, क्रिकेट समाचार, खेल, एशिया कप 2023, एशिया कप

 


मैच के दौरान विराट कोहली की बाऊंड्री रोप पर मोहम्मद शमी के साथ की गई बातचीत भी चर्चा में रही। विराट शमी को कुछ टिप्स देते हुए नजर आ रहे थे। शमी ने अगली ही ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट ले ली। इसके बाद से विराट और शमी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गई। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

बांग्लादेश : लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News