विराट कोहली ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड, अब वनडे में सिर्फ महेला जयवर्धने आगे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 07:10 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फीलिंडिंग के दौरान भारत के धमाकेदार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा कैच के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। कोहली के वनडे में 161 कैच हो गए हैं जबकि पोंटिंग के 160 कैच हैं। इस मामले में पहले नम्बर पर महेला जयवर्धने हैं। 

विराट कोहली ने 49वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। शमी की 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर नाथन एलिस का कैच लपकर 161 कैच पूरे किए। 137.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आती गेंद को एलिस ने लॉन्ग-ऑन पर उछाला और कोहली ने कैच पकड़ लिया। नाथन एलिस की पारी का अंत 7 गेंदों पर 10 रन बनाने के बाद हुआ।  

वनडे में क्षेत्ररक्षक के तौर पर सबसे ज्यादा कैच 

218 - महेला जयवर्धने
160 - रिकी पोंटिंग
160 - विराट कोहली
156 - मोहम्मद अजहरुद्दीन
142 - रॉस टेलर 

गौर हो कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतकों की बदौलत 3 गेंदें शेष रहते सभी 10 विकेट के नुकसान पर भारत को 265 रन का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3 जबकि वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 

प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती 

ऑस्ट्रेलिया : कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर संघा 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News