USA की धरती पर सुपरफ्लॉप साबित हो रहे विराट कोहली, 3 मैचों में सिर्फ 5 रन
punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 11:25 PM (IST)
खेल डैस्क : न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर से विराट कोहली फेल हो गए। घरेलू टीम यूएसए के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली गोल्डन डक हो गए। यह टी20 विश्व कप इतिहास में विराट का पहला गोल्डन डक रहा। वैसे भी संयुक्त राज्य अमेरिका में विराट का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा है। अगर आंकड़े देखें जाएं तो विराट ने यूएसए की धरती पर 6 पारियां खेलकर सिर्फ 68 रन ही बनाए हैं। उनकी औसत 11.33 तो स्ट्राइक रेट 97.14 रही है।
टूर्नामेंट में विराट कोहली
1 (5) बनाम आयरलैंड : टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के 3 तो अर्शदीप सिंह और बुमराह के 2-2 विकेट की बदौलत 96 रन बनाए थे। टीम इंडिया से अच्छी शुरूआत की उम्मीद थी क्योंकि कोहली कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग पर आए थे। तीसरे ही ओवर में विराट मार्क अडेयर की गेंद पर बैंजामिन को कैच थमा गए। उन्होंने 5 गेंदों पर 1 ही रन बना पाया।
4 (3) बनाम पाकिस्तान : अहम मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। विराट दूसरे ओवर में 4 रन बनाकर उसमां खान को कैच थमा गए। हालांकि कोहली ने पारी में एक चौका भी लगाया था लेकिन वह नसीह शाह की गेंद को नीचे रखने में सफल रहे। भारत ने मैच में पंत के 42 रन की बदौलत 119 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम बुमराह की शानदार गेंदबाजी के कारण 113 रन ही बना पाई थी।
0 (1) बनाम यूएसए : भारत ने शानदार गेंदबाजी के कारण पहले खेलने उतरी यूएसए को 110 रन पर ही रोक दिया। अमेरिका के लिए स्टीवन टेलर ने 24 और नितिश कुमार ने 27 रन बनाए। अर्शदीप 4 विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में खेलने आए टीम इंडिया को पहले ही ओवर में झटका लग गया। विराट ने सौरभ नेत्रावलकर की गेंद पर ड्राइव लगाना चाहा लेकिन वह गेंद से दूर रह गए। गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास चली गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
संयुक्त राज्य अमेरिका : स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज गॉस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान