फुटबॉलर हैरीकैन ने पूछा- RCB टीम में जगह है, कोहली ने दिया बड़ा ऑफर
punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्ली : इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के कप्तान हैरी केन ने बीते दिनों इनडोर नेट्स में टेनिस बॉल क्रिकेट पर अपना बल्लेबाजी कौशल दिखाते का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। इसमें उन्होंने विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को टैग किया। साथ ही लिखा था कि क्या उनके लिए कोई जगह है।
हैरीकेन ने लिखा- मुझे विश्वास है कि आपको मुझमें टी-20 जिताने वाला नॉक दिख रहा होगा। क्या आपके पास कोई जगह है आरसीबी। आईपीएल का अगला चरण। विराट कोहली?
कोहली ने हैरीकेन की वीडियो पर जवाब लिखा- हाहा अच्छा कौशल दोस्त। शायद हम आपको एक आक्रमणकारी बल्लेबाज के रूप में रख सकते हैं। वहीं, आरसीबी ने लिखा- हम आपको जर्सी नंबर 10 देंगे।
Haha good skills mate. Maybe we can get you in as a counter attacking batsman???? @HKane https://t.co/rYjmVUkdwO
— Virat Kohli (@imVkohli) November 28, 2020