विराट कोहली नैट सेशन के लिए लौटे, विश्व कप के लिए बहाया पसीना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 11:04 PM (IST)

चेन्नई : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को यहां होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) के मैच से पहले बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। भारतीय टीम (Team india) के इस वैकल्पिक अभ्यास सत्र में मीडियाकर्मियों को आने की अनुमति नहीं थी लेकिन पता चला है कि कोहली ने आते ही अभ्यास शुरू कर दिया था।

 

राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाले कोचिंग स्टाफ ने कोहली के लिए गेंदबाजी की। इस भारतीय बल्लेबाज ने शुरू में थ्रोइन पर अभ्यास किया और फिर कुछ स्थानीय नेट गेंदबाजों का भी सामना किया। भारत के दोनों अभ्यास मैच बारिश के कारण धुल गए थे और ऐसे में कोहली ने अतिरिक्त प्रयास किया। 

 

भारत ने इससे पहले हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की एक दिवसीय श्रृंखला खेली थी लेकिन कोहली उसके पहले दो मैच में नहीं खेले थे। उन्होंने राजकोट में तीसरे मैच में वापसी करके 61 गेंद पर 56 रन बनाए थे। कोहली के अलावा जिन अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने बुधवार को अभ्यास किया उनमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा तथा बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News