हार के बाद बोले कोहली- कैच छोड़ने से मैच नहीं जीते जाते

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 08:53 PM (IST)

नई दिल्लीः आईपीएल टूर्नामेंट के 35वें मुकाबले में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से हराया। हार के बाद कोहली ने कहा ,‘‘ यह करीबी मुकाबला था । कैच छोडऩे से मैच नहीं जीते जाते ।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमारे लिये यह अच्छा दिन नहीं था । हमने कई विकेट गंवाये लेकिन खेल में ऐसा ही होता है । हमने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया । विकेट धीमा था और हम मौके नहीं छोड़ते तो नतीजा कुछ भी हो सकता था।’’ 

गेंदबाजी को लेकर चिंतित थे कोहली
धोनी के लिए चिंता का सबब प्लेआफ से पहले अपना गेंदबाजी संयोजन दुरूस्त करना है । उन्होंने कहा ,‘‘ हम गेंदबाजी को लेकर थोड़े चिंतित हैं । पहले कुछ मैचों में कोई भी गेंदबाज आगे बढकर डैथ ओवरों के लिए तैयार नहीं था । नाकआउट से पहले हमें डैथ ओवरों के लिए गेंदबाज तय करने हैं । इसे लेकर चिंता है और यही वजह है कि हम कुछ बदलाव कर रहे हैं।’’     

बेंगलुरू की यह 9 मैचों में यह छठी हार है आैर उनके 6 अंक हैं। इस हार के साथ बेंगलुरू के लिए प्लेआॅफ में जगह बनाना भी चुनाैती भरा रास्ता बन गया है। अगर उन्हें प्लेआॅफ में जाना है तो कोहली टीम को बाकी बचे सभी 5 मैच जीतने होंगे। अगर वो एक भी मैच हारती है तो वह प्लेआॅफ की दाैड़ से बाहर हो जाएगी।
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News