जब हम पृथ्वी शाॅ की उम्र के थे तो हम उसके 10 प्रतिशत भी नहीं थेः कोहली

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्लीः विंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से जीत हासिल की। सीरीज के दाैरान अगर किसी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा तो वो थे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ। खुद कप्तान विराट कोहली भी उनकी बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं।  विराट ने इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा है कि पृथ्वी की उम्र में मैं या कोई और खिलाड़ी उसके जैसा 10 फीसदी खेल भी नहीं खेल पाते थे। 

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, '18-19 साल की उम्र में वह (पृथ्वी) जो हैं, मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई उसका 10 प्रतिशत भी रहा होगा।' कोहली ने कहा कि इतने निडर खिलाड़ी का टीम में होना काफी अच्छी बात है। इस खिलाड़ी ने टीम में मिले मौके को बखूबी भुनाया है। वह इस सीरीज में ऐसा प्रतीत हुआ जैसा कि आपकी टीम को अच्छी शुरुआत के लिए जरूरत होती है। जब आप अपनी पहली ही सीरीज में ऐसा उम्दा प्रदर्शन करते हैं, तो इसके मायने और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए यह बहुत खास हो जाता है, जब आपकी टीम में कोई ऐसा निडर खिलाड़ी हो।'
PunjabKesari

कोहली ने आगे बातचीत बढ़ाते हुए कहा, 'शाॅ निडर खिलाड़ी जरूर है, लेकिन वह लापरवाह नहीं है। उसे अपने खेल पर पूरा विश्वास है। आप ऐसा सोच सकते हैं कि वह जल्दी ही किनारा देकर आउट हो जाएगा। लेकिन वह शायद ही बॉल पर बैट का किनारा लगाता हो। हमने उन्हें इंग्लैंड में भी बैटिंग करते देखा था, जब वह नेट्स पर प्रैक्टिस करते थे। वह अटैकिंग खिलाड़ी हैं, लेकिन अपने खेल को नियंत्रण में रखते हैं और गलतियां करना पसंद नहीं करते। उनकी यह खासियत उन्हें दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार करती है, जो नई गेंद के खिलाफ बेहतर खेल दिखाते हैं। नई गेंद से कई तरह के शॉट पूरे नियंत्रण में रहते हुए खेलना उनकी काबिलियत को साबित करता है।' 

बता दें कि शाॅ ने सीरीज में शॉ ने सीरीज में 237 रन बनाए। उन्होंने 134, 79 आैर 33 रनों की पारियां खेलीं, जिसकी बदाैलत उन्हें मैन आॅफ ग सीरीज अवाॅर्ड से नवाजा गया।


   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News