विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार वापसी करेगा- पूर्व पाकिस्तान कप्तान

punjabkesari.in Monday, Aug 09, 2021 - 06:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे। बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली को जेम्स एंडरसन ने अपनी पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट कर दिया। विराट की इस बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सलमान बट्ट ने बयान दिया है। बटट् ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारतीय कप्तान कोहली जल्द ही जोरदार वापसी करेंगे। 

सलमान बट्ट ने कहा पहली ही गेंद पर आउट होना कोई चिंता का विषय नहीं है। मुझे यकीन है कि वह अच्छी वापसी करेंगे। वह इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होंगे। वह इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं और जल्द ही वह वापसी करेंगे। उन्हें पता है कि वह इंग्लैंड की कंडीशंस में अच्छा कर चुके हैं।  

सलमान बट्ट ने आगे कहा कि विराट कोहली भी एक इंसान हैं और इंसान की जिंदगी में ऐसे समय आते रहते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि विराट कोहली एक क्लासिकल खिलाड़ी हैं। उन्होंने हर टीम के खिलाफ रन बनाए हैं। यही कारण है कि इतनी जल्दी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक हैं। उनका प्रदर्शन पिछले दो सालों से अच्छा नहीं रहा है लेकिन बावजूद इसके आईसीसी की टॉप रैंकिंग्स में बने हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News