विराट कोहली की कप्तानी को लेकर BCCI का आया बड़ा बयान, बताया कप्तानी करेंगे या नहीं

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 01:56 PM (IST)

नई दिल्ली : बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद सीमित ओवरों के प्रारूप के कप्तान के पद से हटने की संभावना है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि अगर भारत यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप को जीतने में सफल नहीं होता तो कोहली वनडे और टी20 फॉर्मेट से कप्तानी के पद से इस्तीफा दे सकते हैं और रोहित शर्मा कप्तान बनाया जा सकता है।  

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इस पर कहा कि यह सब बकवास है। ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। यह सब आप लोग (मीडिया) बात कर रहे हैं। बीसीसीआई ने इस मुद्दे (विभाजित कप्तानी) पर कोई भी मुलाकात या चर्चा नहीं की है। धूमल ने विराट सभी फॉर्मेट के कप्तान बने रहेंगे।

हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में बहुत सफल रहे हैं, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी शर्मा पर आ सकती है क्योंकि आईसीसी के पिछले कुछ इवेंट्स में वह भारतीय टीम को कोई भी खिताब जीताने में सफल नहीं रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News