विराट शतक के करीब था, मैं रनों का हिसाब लगा रहा था : अक्षर पटेल

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 07:47 PM (IST)

दुबई : विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में जब शतक लगाने के करीब थे तो उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े अक्षर पटेल भी हिसाब लगाने लगे थे जिससे कि यह स्टार बल्लेबाज जादुई आंकड़े तक पहुंच सके। अक्षर उस समय बल्लेबाजी करने आये जब भारत को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे और कोहली 86 रन बनाकर खेल रहे थे।


अक्षर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में कहा कि आखिर में मैं भी उनके शतक के लिए हिसाब लगाने लग गया था। मैं उम्मीद कर रहा था कि गेंद मेरे बल्ले का किनारा लेकर न जाए। इसलिए यह काफी मजेदार था। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने हालांकि 42वें ओवर में तीन वाइड गेंदें फेंकी, जिससे कोहली के शतक की राह थोड़ी मुश्किल हो गई। इस बीच एक मौका ऐसा भी आया जब अक्षर के एक रन लेने पर दर्शक खुश नहीं थे क्योंकि वह चाहते थे कि कोहली अपना शतक पूरा करें। भारत को जब जीत के लिए दो रन चाहिए थे तब कोहली 96 रन पर खेल रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें छक्का जड़कर मैच समाप्त करने का इशारा किया और कोहली ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। 


बता दें कि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फार्मेट में चौथा शतक जड़ा है। उन्होंने जब भी शतक लगाया टीम इंडिया को बड़ी जीत मिली। विराट इससे पहले एशिया कप और विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगा चुके थे। ऐसा पहली बार है जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। विराट ने इसी मैच से अपने वनडे करियर के 14 हजार रन भी पूरे कर लिए। वह पहले से ही वनडे में सबसे ज्यादा शतक (51) लगाने वाले प्लेयर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी मैच कोहली का 300वां वनडे होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News