पाकिस्तान से हारे, लेकिन कोच पोवार बोले- यह झटका नहीं है, हम पहले से ही टाॅप पर थे

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 08:22 PM (IST)

सिलहट : भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार एशिया कप में पाकिस्तान से मिली 13 रन की हार से जरा भी परेशान नहीं हैं क्योंकि टीम प्रबंधन का मुख्य लक्ष्य दबाव भरे हालात में युवा प्रतिभाओं की प्रतिक्रिया देखना था। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की लेकिन वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं और भारतीय टीम का ‘नये लुक' वाला मध्यक्रम शुक्रवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चरमरा गया और टीम को 13 रन से हार मिली। 

पोवार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह झटका नहीं है...हम इसे इस तरह नहीं देख रहे हैं। हमें कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिन्हें ठीक करना जरूरी था।'' मुख्य कोच ने खुलासा किया कि लगातार तीन जीत के बाद टीम अंक तालिका में टाॅप पर पहुंच गई थी, जिससे पाकिस्तान के खिलाफ दबाव भरे मैच में वह ‘नए लुक' वाले मध्यक्रम को आजमाना चाहता था।'' 

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘इस चीज की योजना हमने तीन मैचों के बाद ही बना ली थी कि हम कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे। हम दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर, ऋचा घोष और राधा यादव को देखना चाहते थे जो युवा हैं। उद्देश्य उन्हें ऊपर भेजकर दबाव महसूस कराने का था।'' पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘‘उन्हें इन दबाव भरे हालात से गुजरने की जरूरत थी क्योंकि स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत ऐसा लंबे समय से कर रही हैं। हम विश्व कप से पहले कमियों को दूर करना चाहते थे। हम एशिया कप में अच्छा करना चाहते थे क्योंकि विश्व कप से पहले हमें कई मैच नहीं मिलेंगे (आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ पांच मैच)।'' 

बता दें कि भारत महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत केपटाउन में 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। भारत ग्रुप दो में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ है। ग्रुप एक में पांच बार की विजेता और मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया के साथ न्यूजीलैंड, मेजबान दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं। प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News