वार्न ने खराब दौर से जूझ रही आॅस्ट्रेलियाई टीम को की मदद की पेशकश

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 01:25 PM (IST)

सिडनी: महान स्पिनर शेन वार्न ने खराब दौर से जूझ रही आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मदद की पेशकश करते हुए क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया से अन्य पूर्व शीर्ष खिलाडिय़ों की सेवाए लेने का आग्रह किया है। मार्च में गेंद से छेडख़ानी मामले के बाद से आॅस्ट्रेलियाई टीम बुरे दौर से गुजर रही है । क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया के कई शीर्ष अधिकारियों ने मामले की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद इस्तीफा दे दिया है । 
PunjabKesari, Sports news, cricket news hindi, australia cricketer, warne, help, troubled Australian team, ball tampering
रिपोर्ट में कहा गया है कि हर हालत में जीतने के क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया के रवैये के कारण खिलाड़ी धोखेबाजी पर आमादा हो गए थे। वार्न ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप के शब्दों में कहूं तो चलो क्रिकेट को फिर महान बनाते हैं।’  उन्होंने कहा,‘ क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया बुरी हालत में है और रास्ते से भटक गया है। उसे सही रास्ते पर लाना होगा और मैं इसके लिए मदद करने को तैयार हूं।’ उन्होंने कहा, ‘बाकी पूर्व खिलाड़ी भी ऐसा ही सोचते होंगे । ग्लेन मैकग्रा और बाकियों से भी पूछा जा सकता है।’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News