पावरप्ले में फिसड्डी साबित हो रहे हैं वार्नर और बेयरस्टो, हैरान कर देंगे आंकड़े

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 05:30 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराईजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान की टीम ने कसी हुई गेंदबाजी की और हैदराबाद के बल्लेबाजों को रन नही बनाने दिया। भले ही हैदराबाद के पास आतिशी पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन पावरप्ले में सबसे कम औसत से हैदराबाद की टीम ही रन बना रही है। देखें आंकड़े-

पावरप्ले में सबसे कम औसत से रन बनाने वाली टीमें 

टीम    औसत 
हैदराबाद 7.83
मुंबई  8.08
चेन्नई  8.29
कोलकाता  8.78
दिल्ली 8.80
पंजाब  8.91
राजस्थान 9.06
बेंगलुरु 9.26


हैदराबाद टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने इस साल आईपीएल के सीज़न में धीमी शुरुआत की है। हैदराबाद की टीम ने अब तक 6 मैच खेले जिसमें उन्होंने 3 मैच जीते हैं और इतने ही मैच हारे है। अंक तालिका में हैदराबाद की टीम 5वें स्थान पर है और अगर आज का मैच जीतते हैं तो वह अंक तालिका में ऊपर आ जाएंगे। देखें हैदराबाद का प्रदर्शन -

1.सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी नतीजा 10 रन से हार

2.सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर नतीजा 7 विकेट से हार 

3.सनराइजर्स हैदराबाद बनाम डीसी नतीजा 15 रन से जीत

4.सनराइजर्स हैदराबाद बनाम सीएसके नतीजा 7 रन से जीत

5.सनराइजर्स हैदराबाद बनाम एमआई नतीजा 34 रन से हार

6.सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब नतीजा 69 रन से जीत


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News