वसीम जाफर ने किया टी20 विश्व कप टीमों का विश्लेषण, इंग्लैंड का उड़ाया मजाक
punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 11:33 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 विश्व कप शुरू हो चुका है और आज स्टेज ग्रुप मैचों का अंतिम दिन है। कल शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला होगा। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने टी20 विश्व कप 2022 प्रतिभागी टीमों के लिए टीम का विश्लेषण किया है और बताया है कि किस टीम में क्या कमी है। इसमें भारत से लेकर पाकिस्तान तक और इंग्लैंड से लेकर न्यूजीलैंड तक शामिल है।
अकसर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में रहने वाले जाफर ने इंग्लैंड को ट्रोल करते हुए टी20 विश्व कप 2022 प्रतिभागी टीमों के लिए टीम का विश्लेषण करते हुए लिखा, भारत के पास 150 कि.मी प्रति घंटा प्लस की रफ्तार वाला गेंदबाज नहीं है। पाकिस्तान के पास अनुभवी फिनिशर नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। श्रीलंका के पास अनुभवी टीम नहीं है। इंग्लैंड में प्रधानमंत्री नहीं है।
Was doing a SWOT analysis for T20 WC participating teams and realised:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 20, 2022
India don't have a 150K+ bowler.
Pak don't have a seasoned finisher.
NZ don't have a great record in Aus.
SL don't have an experienced squad.
England don't have a Prime Minister. #T20worldcup22 #LizTruss
गौर हो कि पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बीच तनातनी हमेशा बनी रहती है और दोनों ही चुटकी लेते रहते हैं। भारत के टी20 विश्व कप अभियान की शुरूआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्तूबर से होगी।
देखें दोनों देशों की टीमें
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर
पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।
ट्रेवलिंग रिजर्व : मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी