कोहली के बाद ये होगा भारत का सबसे बड़ा बल्लेबाज, वसीम जाफर ने बताया नाम

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 03:05 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया है। जाफर ने भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए उन्हें विराट कोहली के बाद भारत का अगला बड़ा बल्लेबाज बताया है। गिल ने चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दाैरान अपना पहला टेस्ट शतक लगाया।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए, जाफर ने कहा कि वह यह देखकर खुश हैं कि गिल अपना पहला टेस्ट शतक पूरा कर सके क्योंकि इससे तनाव उनकी पीठ से उतर गया। जाफर ने कहा, "यह अच्छा है कि उनके बल्ले से शतक आया। वह पहले भी शतक लगाने के कई माैके गंवा चुका है, लेकिन मुझे खुशी है कि शतक ना लगने का तनाव अब पीछे छूट गया। वह एक क्लास खिलाड़ी है। मैं शायद आगे जाकर कहूंगा कि विराट कोहली के बाद वह भारतीय खेमे से बाहर आने वाला अगला बड़ा बल्लेबाज है।”

PunjabKesari

जाफर ने गिल को तीन-प्रारूप का खिलाड़ी बताया और कहा कि वह भविष्य में गिल से और भी कई अच्छी चीजें देखने की उम्मीद कर रहे हैं। जाफर ने कहा, "वह तीन प्रारूपों का खिलाड़ी है और मैं शुभमन गिल से और भी कई अच्छी चीजें देखने की उम्मीद कर रहा हूं।" जाफर ने कहा कि गिल को मध्यक्रम में तालमेल बिठाने में कोई समस्या नहीं होगी।

जाफर ने कहा, “वह अपनी राज्य की टीम के लिए मध्यक्रम में खेले हैं और उन्हें इसकी आदत हो जाएगी। सलामी बल्लेबाजों का मध्यक्रम में उतरना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि आप स्पिन खेलने के आदी हो चुके होते हैं। यह दूसरा तरीका है जिससे परेशानी हो सकती है क्योंकि जब एक मध्यक्रम के खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाज के रूप में उपयोग किया जाता है, तो वह नई पिच पर कठिन नई गेंद को खेलने के लिए अभ्यस्त नहीं होता है। अगर गिल को नंबर 5 या किसी अन्य स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए चुना जाता है, तो मुझे लगता है कि वह वहां खेलने के लिए सही होंगे। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में, जब आप बड़ी पारियां खेलते हैं तो आप पुरानी गेंद और स्पिनरों को खराब पिच पर खेलते हैं। इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि वह आसानी से इसके अभ्यस्त हो जाएंगे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News