हम खुद को विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण में से एक मानते हैं: नोर्टजे

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 06:25 PM (IST)

पर्थ : साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे ने शनिवार को यहां कहा कि उनकी और कैगिसो रबाडा की जोड़ी विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण में से एक है और वह रविवार को यहां भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं। नोर्किया और रबाडा यहां ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे क्योंकि यहां की पिच में काफी तेजी और उछाल है। 

नोर्टजे ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हां हमें खुद पर भरोसा है। हम अपने को सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण में से एक मानते हैं।'' नोर्टजे यह उल्लेख करना नहीं भूले कि उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण में विविधता है जिसमें स्वयं वह तेजी से गेंद कराते हैं जबकि रबाडा 145 किमी की रफ्तार से गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं। 

इनके अलावा लंबे कद के मार्को जानसेन उछाल हासिल करते हैं जबकि वेन पर्नेल की कटर विविधता पूर्ण है। लुंगी एनगिडी जरूरत पड़ने पर पटक कर गेंदबाजी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास विविधता पूर्ण तेज गेंदबाज हैं। हमारा आक्रमण हर पहलुओं को कवर करता है। हमारे पास दो अच्छे स्पिनर हैं इसलिए इस विभाग में हम खुद को मजबूत मानते हैं। मुझे यकीन है खिलाड़ी कल के मैच के लिए काफी उत्साहित होंगे ।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News