Tokyo Olympics: न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय हॉकी कोच बोले, अगले मैचों में करना होगा बेहतर प्रद

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 11:50 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक के पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय पुरूष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने शनिवार को कहा कि अगले मैचों में उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। रीड ने 3 . 2 से मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ ओलंपिक खेलों में जीत के साथ शुरूआत करना अहम है। हमने दूसरे और तीसरे क्वार्टर में अच्छा खेला लेकिन पहला और चौथा क्वार्टर अच्छा नहीं रहा।''

उन्होंने कहा ,‘‘ वीडियो देखने के बाद पता चलेगा कि कहां सुधार की गुंजाइश है।'' कोच ने कहा ,‘‘ हमने तीन चार महीने से अंतरराष्ट्रीय हॉकी नहीं खेली है। यहां के गर्म मौसम में खिलाड़ियों ने बखूबी खुद को ढाला। हमें मुकाबले को इतना करीबी नहीं बनाना चाहिये था। हमारा पेनल्टी कॉर्नर अच्छा रहा लेकिन हमें इतने पेनल्टी कॉर्नर देने से बचना होगा।''

भारत को अगला मैच आस्ट्रेलिया से खेलना है जिसने जापान को हरायां इसके बारे में कोच ने कहा ,‘‘ सुना है कि जापान के खिलाफ उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। हमने आस्ट्रेलिया के लिये तैयारी कर सकी है और हम चुनौती का सामना करने के लिये तैयार हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News