डोप टेस्ट में फेल हुई पंजाब की महिला वेटलिफ्टर, नाडा ने लगाया 4 साल का बैन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 06:04 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कॉमनवेल्थ गेम्स 2017 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय वेटलिफ्टर सर्बजीत कौर को डोपिंग टेस्ट में फेल होने पर बड़ा झटका लगा है। एंटी डोपिंग के निययों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने सर्बजीत पर चार साल का बैन लगा दिया गया है। उनका 8 दिसंबर को डोप टेस्ट हुआ था जिसमें वह फेल हो गई थी। 

विशाखापट्टनम में हुए 34वें नेशलन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के दौरान नाडा ने उनका डोप टेस्ट किया था। इस टेस्ट में फेल होने के बाद नाडा ने सख्त कार्रवाई करते हुए सर्बजीत पर चार साल का बैन लगा दिया है। पंजाब की सर्बजीत कौर ने फरवरी 2019 में महिलाओं के 71 किलोग्राम वर्ग में राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल किया था। 

गौर हो कि इससे पहले नाडा ने मुक्केबाज सुमित सांगवान के भी डोप टेस्ट में फेल होने पर सख्त रवैया अपनाते हुए 27 दिसंबर को उन पर एक साल का बैन लगाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News