टाटा ओपन खिताब के लिए भिड़ेंगे वेस्ली-जेरासिमोव

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 03:48 PM (IST)

पुणे: दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी टूर इवेंट टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण का पुरुष एकल फाइनल चेक गणराज्य के जीरी वेस्ली और बेलारूस के इगोर जेरासिमोव के बीच रविवार को यहां के महालुंगे बालेवाड़ी स्पोटर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्ली ने पहले सेमीफाइनल में पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरी सीड रिकाडर्स बेरांकिस को 6-7 (8-10), 7-6 (7-3), 7-6 (9-7) से हराया जबकि जेरासिमोव ने दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 7-6 (7-2), 6-4) से हराया। 

वेस्ली और बेरांकिस के बीच जोरदार भिड़ंत हुई जो तीन सेट तक चली। बेरांकिस ने जहां पहला सेट अपने नाम किया वहीं वेस्ली ने दूसरा सेट जीतते हुए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। इसके बाद वेस्ली ने निर्णायक सेट अपने नाम करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। तीसरी बार टाटा ओपन में खेल रहे बेरांकिस का इससे पहले अंतिम बार जब वेस्ली से सामना 2019 के यूएस ओपन के पहले राउंड में हुआ था तब दोनों के बीच पांच सेट का मैराथन मुकाबला हुआ था और उसमें लिथुआनिया के बेरांकिस की जीत हुई थी। बेरांकिस ने जहां जापान के युइची सुगिता को 4-6, 7-6, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था वहीं 26 साल के वेस्ली ने बेलारूस के इलाया इवास्का को 2-6, 6-1, 7-6 से हराकर अंतिम-4 दौर में प्रवेश किया था।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News