पता नहीं BCCI उसके साथ क्या करेगा? Kuldeep Yadav के प्रदर्शन पर क्रिकेट फैंस ने दी प्रतिक्रिया
punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 11:03 PM (IST)

कोलकाता : कुलदीप यादव अगर रविवार को तिरूवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले अंतिम वनडे में भारत की अंतिम एकादश से बाहर होने के बारे में सोचना शुरू करते हैं तो उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता। ईडन गार्डन के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद कुलदीप जैसे ही मैन ऑफ द मैच ऐलाने गए, सोशल मीडिया पर उनके अगले मैच से बाहर होने की बातें होने लगीं।
दरअसल बांगलादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में 5 विकेट लेने के बावजूद उन्हें अगले मुकाबले में मौका नहीं दिया गया था। इसपर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ट्विटर पर नाराजगी जताते हुए लिखा था कि लगता है कि कुलदीप को टीम में जगह बनाए रखने के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने से इंकार कर देना चाहिए। बहरहाल ईडन गार्डन में मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद सोशल मीडिया पर बैठे क्रिकेट फैंस एक बार फिर से सक्रिय हो गए। फैंस ने लिखा- लगता है वह अगले मैच से बाहर हो जाएंगे। एक फैंस ने लिखा- कुलदीप यादव अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, पता नहीं बीसीसीआई उसके साथ क्या करेगा?
#KuldeepYadav ???? ??????? ?? ????? ??? ??? ??? ??? ???? @BCCI ???? ???? ??? ???? ??????? ??? ????? pic.twitter.com/bXHC3dgFtF
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) January 12, 2023
Not sure what Kuldeep Yadav is trying to do here.
— Sorabh Pant (@hankypanty) January 12, 2023
Taking wickets?!?
Each one pushes him closer to getting dropped for the next match.
Kuldeep Yadav is performing so well, I'm scared that he will be dropped from the next game. #INDvSL
— Sameer Allana (@HitmanCricket) January 12, 2023
वहीं, मैच में मजबूत प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि पिछले साल से मैं अपनी मजबूती के बारे में सोचने की कोशिश कर रहा हूं और ज्यादा नहीं सोच रहा। उन्होंने कहा कि जब भी मुझे मौका मिलता है मैं सिर्फ अच्छा करने के बारे में सोचता हूं। मैं अपनी गेंदबाजी का काफी लुत्फ उठा रहा हूं।
कुलदीप यादव पिछले 6 मैचों में
10-0-38-2
8-0-39-1
9-0-49-1
4-1-18-4
10-1-53-1
10-0-51-3
यानी कुलदीप 6 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। उन्हें आम तौर पर टीम संयोजन के नाम पर प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है लेकिन उनका प्रदर्शन इन मैचों में शानदार रहा है।
कुलदीप का यह 74वां वनडे मुकाबला था जिसमें उनके नाम पर 122 विकेट हो गए हैं। उनसे तेज मोहम्मद शमी रहे हैं जो इतने मुकाबलों में 136 विकेट निकालने में सफल रहे थे। इसी तरह अजीत अगरकर और इरफान पठान 115-115 तो जहीर खान ने 114 विकेट निकले थे।
कोलकाता में खेले गए पिछले मुकाबले में कुलदीप ने 53 रन देकर तीन विकेट निकाले थे। यह मुकाबला साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था। इसी तरह वीरवार को कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर 51 रन देकर तीन विकेट चटका लिए।
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उसने आज जो खेला वह शानदार था। सचमुच हमें खेल में वापस ला दिया। हमने अक्सर देखा है वह आता है और विकेट लेता है। एक गेंदबाज के रूप में वह अभी काफी आश्वस्त है और यह निश्चित रूप से टीम के लिए अच्छा संकेत है।