शेन वॉटसन को क्या हो गया ? 113 गेंदों पर 232 रन, 16 छक्के, अब कौन सा रिकॉर्ड तोड़ेंगे

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 10:32 PM (IST)

खेल डैस्क : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराऊंडर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इंडिया मास्टर्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में शतक लगाने वाले वॉटसन के बल्ले से एक बार फिर से बड़ा शतक निकला है। वडोदरा के मैदान पर साऊथ अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 122 रन जड़कर स्कोर 260 तक पहुंचा दिया। वह पिछली दो पारियों से नाबाद चल रहे हैं। इससे पहले इंडिया मास्टर्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 52 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए थे। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 61 गेंदों पर 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से 122 रन जड़ दिए। यानी वह बिना आऊट हुए 113 गेंदों पर 16 छक्कों की मदद से 232 रन बना चुके हैं। यह आंकड़े वॉटसन की खतरनाक फार्म को दर्शाते हैं।

 


वॉटसन वैसे भी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में टॉप स्कोरर हो गए हैं। उन्होंने महज 4 मुकाबलों में ही 355 रन बना चुके हैं। उन्होंने लीग में ऑस्ट्रेलियाई मास्टर्स की कप्तानी करते हुए विंडीज मास्टर्स के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 107 रन बनाए थे। इसके बाद वह श्रीलंका मास्टर्स के सामने हुए। यहां श्रीलंका गेंदबाज धमिका प्रसाद का जादू चल गया जिन्होंने वॉटसन को 16 रन पर आऊट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला उपल थरंगा के शतक के कारण गंवा दिया था। थरंगा ने 54 गेंदों पर 102 रन बनाकर अपनी टीम को 222 का लक्ष्य हासिल करवाया था। इसके बाद इंडिया मास्टर्स के खिलाफ वॉटसन ने नाबाद 110 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 95 रन से जीतने में सफल रही। अब दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ उन्होंने नाबाद 122 रन जड़कर साबित कर दिया कि उनमें अभी भी इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेट बची हुई है।


बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई मास्टर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। वॉटसन ने फाग्र्यूसन के साथ जोड़ी बनाई और पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 186 रन जड़े। फाग्र्यूसन ने 43 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। उन्हें पीटरसन ने आऊट किया। जोंटी रोड्स ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद वॉटसन और बेन डंक टीम को 260 रन तक ले गए। डंक ने 16 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। वॉटसन 61 गेंदों पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की 14 ओवरों में 6 विकेट गिर जाने के कारण जीत की उम्मीदें धुंधली हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News