"एक फॉर्मेट तो क्या, कोई सभी फॉर्मेट में भी 45 शतकों की कल्पना नहीं कर सकता", विराट की तारीफ में बोला पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर
punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 11:59 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली ने नए साल की शुरुआज शानदार तरीके से की है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 87 गेंदो में 113 रन बनाकर जहां अपने वनडे करियर का 45वां शतक पूरा किया, वहीं उनके पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर का यह 73वां शतक है। उनके इस शतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 67 रनों से जीत दर्ज की।
विराट अब महान ब्ल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से वनडे क्रिकेट में शतक के मामले में सिर्फ 4 शतक से ही पीछे हैं। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक हैं। वहीं, विराट ने सचिन के घरेलू मैदान पर 20 शतकों की बराबरी कर ली है, अब इन दोनों बल्लेबाजों के नाम घरेलू मैदान पर सर्वश्रेष्ठ 20-20 शतक हैं और ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि विराट सचिन के इस रिकॉर्ड से कुछ ही दिनों में आगे निकल जाएंगे। विराट की इस जबरदस्त बल्लेबाजी की जहां पूरी क्रिकेट बिरादरी प्रशंसा कर रही है, वहीं पड़ोसी देश के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने विराट की तारीफ में कहा है कि कोई एक फॉर्मेट में तो क्या, सभी फॉर्मेट में भी विराट कोहली के 45 शतकों के बारे मे सोच तक नहीं सकता।
कामरान ने कहा,"आजकल, खिलाड़ी सभी प्रारूपों में 45 शतक बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, लेकिन विराट कोहली ने एक ही प्रारूप में इतने ही शतक बनाए हैं। उन्होंने अब तक 73 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं। उन्हें निश्चित रूप से मौके मिले, लेकिन उन्होंने उनमें से अधिकांश का फायदा उठाया।"
अकमल ने कहा कि कोहली भारत के लिए इतने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, खासकर वैश्विक और महाद्वीपीय टूर्नामेंटों में। उन्होंने कहा, "कोहली ने दो-तीन साल पहले इस मैदान पर शतक लगाया था और अब उन्होंने एक और शतक लगाकर अपनी फॉर्म को फिर से खोज लिया है। उन्होंने विश्व कप और एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया। उनके रनों की भूख खत्म नहीं हुई है, जो यह बताता है कि वह भारत के लिए क्यों इतने महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं।"