4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले Darshan Nalkande का शानदार डैब्यू, पंजाब के खिलाफ 2 गेंदों पर 2 विकेट निकालीं

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 10:18 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने ऑलराउंडर दर्शन नालकंडो को 20 लाख रुपए में खरीदा था। इस स्टारने पंजाब किंग्स के खिलाफ डैब्यू मैच में ही धमाल मचा दिया जब उन्होंने दो लगातार गेंदों पर विकेट हासिल किए। दर्शन के इस कारनामे के साथ ही क्रिकेट फैंस को उनका बीता प्रदर्शन याद आ गया जब घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने 4 गेंदों में 4 विकेट हासिल किए थे। बहरहाल, गुजरात के लिए खेलते दर्शन ने तीन ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने जितेश शर्मा और ओडिएन स्मिथ के विकेट निकाले।

Who is Darshan Nalkande, Taking 4 wickets in 4 balls, Gujrat Titans, GT vs PBKS, कौन हैं दर्शन नालकांडे, गुजरात टाइटंस, IPL 2022, IPL news in hindi, sports news

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया था धमाल
दर्शन नालकंडे ने विदर्भ की तरफ से सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ आखिरी ओवर में 4 गेंद में 4 विकेट चटकाए थे। दर्शन ने अपने इस ओवर की दूसरी गेंद पर अनिरुद्ध जोशी, तीसरी गेंद पर बीआर शरथ, चौथी गेंद पर जगदीश सुचित और पांचवीं गेंद पर अभिनव मनोहर का विकेट हासिल किया था। 

Who is Darshan Nalkande, Taking 4 wickets in 4 balls, Gujrat Titans, GT vs PBKS, कौन हैं दर्शन नालकांडे, गुजरात टाइटंस, IPL 2022, IPL news in hindi, sports news

दर्शन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत तेज गेंदबाज के रूप में की थी। वह अंडर-19 विश्व कप के संभावितों में थे। अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में खेलने के अलावा 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी खेले। महाराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 2 विकेट लेने के साथ 53 रन भी बनाए थे। दर्शन ने अब तक 3 प्रथम श्रेणी, 22 टी-20 और 17 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं। टी20 में उनके नाम पर 43 विकेट हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News