आखिर सेमीफाइनल में किस कारण जीता पाकिस्तान? हरभजन सिंह ने बताई वजह
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट में कोई कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन किस्मत के चलते वह सेमीफाइनल तक पहुंचे, जहां फिर खामोश चल रहे बाबर आजम का भी बल्ला चलता दिखा। सेमीफाइनल में पाकिस्तान की ना सिर्फ बैटिंग में बल्कि फील्डिंग में पहले से सुधार दिखा। हालांकि, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान की जीत कारण बताते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की तुलना में पिच को बेहतर समझा।
इंडिया टुडे से बात करते हुए हरभजन ने कहा कि पाकिस्तान ने पिच को बेहतर ढंग से समझा, फिर शाहीन अफरीदी ने शुरुआती ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया। हरभजन ने कहा, 'वे पिच को समझते थे कि उन्हें इस पिच पर किस तरह की लाइन और लेंथ की जरूरत है। पहले ओवर में शाहीन अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें पहले ओवर में ही विकेट लेने की आदत है। इससे विपक्ष के रन रेट पर ब्रेक लग जाता है। उन तीन शुरुआती विकेट लेने से भी उन्हें अपना लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली।”
42 वर्षीय हरभजन ने कहा कि कीवी बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सहज नहीं थे और साथ ही 20 रन कम बनाए। हरभजन ने कहा, ''न्यूजीलैंड पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सहज नहीं दिख रहा था। उन्होंने केवल 152 रन बनाए और मुझे लगा कि वे 20 रन कम हैं।”
भारत के पूर्व स्पिनर ने कहा कि केन विलियमसन और अन्य कीवी बल्लेबाजों ने सिंगल और डबल रन लेने पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित किया और प्रारूप की मांग के अनुसार खेल नहीं खेला। हरभजन ने कहा, "उन्होंने बहुत सारे माैके गंवाए। केन विलियमसन और न्यूजीलैंड के अन्य बल्लेबाजों ने सिंगल और डबल पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित किया और वैसे नहीं खेले जैसे कि खेलना चाहिए था। इसलिए उन्होंने केवल 152 रन बनाए, जो पाकिस्तान के लिए पीछा करने के लिए बहुत ज्यादा नहीं था।”
बता दें कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में, आजम और रिजवान ने अर्धशतक जमाकर पाकिस्तान को 5 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दिलाई। पाकिस्तान अब फाइनल में अपने विरोधी टीम का इंतजार कर रहा है जिसका फैसला गुरुवार को एडिलेड ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के बाद होगा।