विराट कोहली को पत्नी अनुष्का शर्मा ने दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की ''अतरंगी'' फोटोज
punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 11:32 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार बल्लेबाज और कप्तान रह चुके विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान विश्व भर से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस खास मौके पर अनुष्का ने कोहली की कुछ अतरंगी फोटोज शेयर की हैं। कोहली इस समय टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं।
कोहली को जन्मदिन दी बधाई देते हुए अनुष्का ने उनकी कुछ तस्वीरें साझा की, जहां वह एक पार्क में टोपी पहने खड़े हैं और हाथ में अपनी चप्पल पकड़े हुए हैं। उन बड़े चश्मों के साथ वह नासमझी से कैमरे में देख रहे हैं जो काफी अच्छी भी लग रही है। वहीं एक अन्य तस्वीर में वह अपनी बेटी वामिका को एक पार्क में आराम करते हुए उन्हें अपनी बाहों में लिए हुए है। हालांकि इस फोटो में अनुष्का ने एक बार फिर प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए वामिका के चेहरे पर दिल वाले इमोजी लगाई हुई थी।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का ने एक प्यारा सा नोट भी साझा किया जिसमें उन्होंने अपनी पति कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, यह आपका जन्मदिन है, माई लव, तो जाहिर है कि मैंने इस पोस्ट के लिए आपके सबसे अच्छे एंगल और तस्वीरें चुनी हैं। हर स्थिति और रूप और तरीके में आपको प्यार करती हूं विराट कोहली। इस पर कोहली ने भी रिएक्शन देते हुए हंसने वाली इमोजी के साथ दिन वाली इमोजी कमेंट्स में लिखी।
गौर हो कि कोहली इस समय टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं और शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक चार मैचों में से तीन में अर्धशतकीय पारियां खेली हैं जिसमें से एक पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारियां थी। अब भारतीय टीम को सुपर 12 का अंतिम मैच रविवार को खेलना है और उनका सेमीफाइनल में पहुंचा पक्का हो चुका है।