कैमरोन ग्रीन आईपीएल में हिस्सा लेंगे या नहीं? कप्तान कमिंस ने दिया जवाब

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 02:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलियाई युवा ऑल-राउंडर कैमरोन ग्रीन ने हाल ही में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है, जिससे उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के भविष्य के रूप में  देखा जा रहा है। ग्रीन ने सिंतबर महीने में भारत के दौरे पर ओपनर डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत करते हुए प्रभावित किया था। उन्होंने इस दौरान दो धमाकेदार अर्धशतक जड़े थे और 214.54 के स्ट्राइक रेट के साथ श्रृंखला के लिए 39.22 का औसत बनाया था। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए अगर ग्रीन अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने का फैसला करते हैं तो उनके पावर-हिटिंग कौशल और गेंद के साथ उनकी गति को देखते हुए सारी फ्रेचाइजियां उनपर जबरदस्त बोली लगानी वाली हैं।

हालांकि उनके आईपीएल के खेलने को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का कहना है कि वह चाहेंगे कि कैमरून ग्रीन राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने में अपनी सारी ऊर्जा लगाएं, लेकिन वह इस युवा ऑलराउंडर से आईपीएल में प्रतिस्पर्धा करने का मौका नहीं छीनेंगे।

PunjabKesari

कप्तान कमिंस ने एक शो के दौरान कहा," हां संभावित है कि आईपीएल की नीलामी में ग्रीन का नाम शामिल होगा। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे, मुझे लगता है कि नीलामी थोड़ी दूर है। एक कप्तान के रूप में स्वार्थी हो सकता हूं, मुझे अच्छा लगेगा कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी सारी ऊर्जा बचाएं। लेकिन आप किसी को उस तरह के अवसर के लिए ना कहने के लिए कैसे कह सकते हैं?" 

गौर हो कि ऑस्ट्रेलिया टीम का इस साल और अगले साल क्रिकेट में काफी व्यस्त शेड्यूल रहने वाला है, टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। अगले साल ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करना है और फिर इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज में हिस्सा लेना है। इसके अलावा अगले साल अक्टूबर-नवंबर दौरान भारत में होने वाले वनडे क्रिकेट विश्व कप को लेकर भी ऑस्ट्रेलिया टीम खिलाड़ियों को तैयार करना चाहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News