क्या बारिश डालेगी भारत-वेस्टइंडीज मैच में खलल, जानिए कैसा रहेगा फ्लोरिडा का मौसम

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 12:09 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: मिशन वर्ल्ड कप में असफल रहने के बाद भारतीय टीम अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 के अभियान में जुट गई है। भारतीय टीम इसकी तैयारी की शुरुआत आज से वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों से करेगी। ऐसे में आज अगर मौसम की बात करें तो फ्लोरिडा में बारिश लगातार खेल में बाधक बन सकती है। 

PunjabKesari
दरअसल, बीसीसीआई ने मैच से एक दिन पहले स्टेडियम की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें मैदान पर काले बादल गरजते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन स्टेडियम में भारतीय फैन्स भी मौजूद हैं। बीसीसीआई ने इसे कैप्शन दिया, अभ्यास पर टीम इंडिया। ट्वीट में बीसीसीआई ने लिखा, फ्लोरिडा में बादल, लेकिन भारतीय फैन्स भी। 

PunjabKesari
मौसम और पिच रिपोर्ट: आपको बता दें कि फ्लोरिडा में बादल छाए रहेंगे। मैच के दौरान बारिश की संभावना है। तापमान 25 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News